इजरायल की संसद में बवाल झड़प में एक बेहोश और 3 अस्पताल में भर्ती

इजरायल की संसद में हंगामे का मामला सामने आया है। दरअसल 7 अक्टूबर के आतंकी हमले के पीड़ित बहस सुनने जा रहे थे। तभी संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने पीड़ित परिवारों को गैलरी तक जाने से रोक दिया।
सुरक्षाबलों ने बल का इस्तेमाल किया। संसद में यह हंगामा तब हुआ जब अंदर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपना भाषण देने में जुटे थे।
अक्टूबर परिषद के 40 सदस्य गैलरी की तरफ बढ़ने लगे। सीढ़ी पर चढ़ते वक्त उनके साथ सुरक्षाबलों ने धक्का-मुक्की और हाथापाई की। इसके बाद उन्हें पकड़कर बाहर किया गया।
अक्टूबर परिषद ने एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें एक व्यक्ति फर्श पर पड़ा है। सुरक्षा गार्ड उससे हाथापाई करने में जुटे हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोग उसे बचाने में जुटे हैं। अक्टूबर परिषद में हमास के हमले में मारे गए लोगों और बंधकों के परिजन व रिश्तेदार शामिल हैं।