मध्य प्रदेश
रेल ट्रैक पर मिला शव,पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास !

मध्य प्रदेश से रवि बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया– रेलवे स्टेशन के नीचे रेल ट्रैक में आज दिनांक 15 सितंबर 2024को करीब 23 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है।युवक के सर समेत शरीर के कई हिस्से चोटिल हुए बताये जा रहे है।युवक की मौत किन कारणों से हुई है फिलहाल साफ नही है,हालांकि घटना स्थल देख रेल दुर्घटना होने में युवक के मौत होने की संभावना जताई जा रही है।पुलिस इस मामले में ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है और जिला अस्पताल स्थित मरचुरी में शव को सुरक्षात्मक रखा गया है।पुलिस इस मामले में युवक के शिनाख्ती का भी प्रयास कर रही है।