आज जाट समाज के लोगों ने पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर में हुए खूनी संघर्ष मामले में निष्पक्ष जांच की मांगको लेकर एसपी देहात को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार रुड़की के पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर में हुए खूनी संघर्ष मामले में निष्पक्ष जांच की मांग विश्व जाट समाज ने की है। वहीं मामले को लेकर एसपी देहात को ज्ञापन भी दिया है। इस अवसर अभिषेक चौधरी , विक्रांत चौधरी,नवाब मलिक, रोबिन चौधरी,चौ उजाला,बिट्टू राठी,अमर सिंह,ऋषभ चौधरी , सतेंद्र चौधरी,विपुल चौधरी,कन्हैया चौधरी,धर्मपाल सिंह,सीबी आज़ाद,सुरेश सिंह , महेश वर्मा,अजय वर्मा,जितेंद्र चौधरी,सुरेश मलिक,प्रहलाद सिंह,सुधीर चौधरी,जोगेंद्र चौधरी, इंद्रपाल सिंह,शिवम चौधरी आदि
रुड़की तहसील स्थित एसपी देहात कार्यालय पहुंचे विश्व जाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि 16 मार्च की रात ग्राम बहादरपुर पथरी में दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के जत्तिन चौधरी पुत्र बबित चौधरी के पेट में लगी। आरोप है कि पुलिस इस बात को छिपा रही है तथा गोली लगी हुई पार्टी जतिन चौधरी आदि पर ही नाजायज दबाव बना रही है तथा उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि किसी भी बेगुनाह व्यक्ति को मुकदमा में पंजीकृत न किया जाये। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच हो तथा प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। एसपी देहात ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।