अलंकार ज्वेलर्स से 1.34 करोड़ के सोने की चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

रांची के लोअर बाजार इलाके में अलंकार ज्वेलर्स से करोड़ों के जेवरात की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोर ने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, उसकी पूरी हरकत समय से पूर्व कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में दुकान के संचालक ने थाना में लिखित शिकायत देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दुकान का कर्मचारी ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम जेवर दुकान में काम करने वाले चन्दन कुमार ने ही दिया है. चोरी का पता चलने पर जेवर दुकान के सभी CCTV फुटेज खंगाले गए. जिसमे यह पाया गया कि फरवरी महीने से ही चन्दन कुमार मौका पाकर गहने चोरी कर रहा था. चंदन कुमार के द्वारा सबसे ज्यादा सोने की चेन और अंगूठी चुराई गई है.
स्टॉक मिलान करने पर हुआ मामले का खुलासा
अलंकार ज्वेलर्स से एक किलो सोना चोरी का मामला सामने आया है. दुकान के संचालक विवेक शुक्ला ने बताया है कि प्रतिष्ठान से लगातार गहने गायब हो रहे थे, शंका के मद्देनजर उन्होंने प्रतिष्ठान के तिमाही स्टॉक का मिलान करना शुरू किया, जिसके बाद यह पता चला की जेवर दुकान से कुल एक करोड़ 34 लाख रुपये के सोने के गहने गायब कर दिए गए हैं.