अर्धवार्षिक परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों को संत छोटे बाबा ने पुरस्कृत किया

गोंडा
स्व.श्री राम रंग वर्मा इंटर कॉलेज इंदिरा नगर धानेपुर गोण्डा में अर्धवार्षिक परीक्षा में सफल प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को महामंडलेश्वर परम पूज्य संत श्री छोटे बाबा पीठाधीश्वर महंत सोनबरसा पोखरा के द्वारा सम्मानित किया गया बच्चों को संबोधित करते हुए महाराज जी ने कहा की शिक्षा समाज को सही दिशा व दशा प्रदान करती है अगर समाज शिक्षित होगा तो देश समृद्ध वह शक्तिशाली होगा इसलिए अनुशासन और अच्छे संस्कार के साथ में शिक्षा ग्रहण करें सबसे बड़ी संपत्ति आपका दिमाग है इसलिए इसे हमेशा सकारात्मक रखें, भविष्य में आपको क्या बनना है वह सपने देखना अभी शुरू कर दीजिए, सपने तभी सच होते हैं जब हम सपने देखना शुरू करते हैं और ध्यान रहे सपने वह नहीं जो नींद में देखा है, सपने तो वह होते हैं जो आपको नींद आने ही नहीं देते हैं इसलिए खूब मेहनत से पढ़ो!
विद्यालय के संस्थापक डॉ बसन्त कुमार वर्मा ने कहा कि पढ़ाई ही वह हथियार है जो तुम्हें जिंदगी की हर लड़ाई को जिताएगा, योग्यताएं कर्म से पैदा होती हैं जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है याद रखना विरासत से गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं इसलिए जमकर पढ़ाई करिए, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी वर्मा उपप्रधानाचार्य गौस मोहम्मद विनीता श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे!