अरबाज खान-शूरा खान लव स्टोरी: फिल्म सेट पर मुलाकात, फिर हुई दोस्ती, एक-दूजे के लिए धड़का दिल तो रचा ली शादी

अरबाज खान और शूरा खान अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. दोनों की शादी को लगभग 2 साल हो चुके हैं. उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. अरबाज खान और शूरा खान की पहली मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी.
अरबाज खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, वहीं शूरा खान लीड एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. सेट पर दोनों का प्रोफेशनल रिश्ता दोस्ती में बदला और फिर वही दोस्ती प्यार में बदल गई.
कुछ समय तक डेट करने के बाद अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को एक निजी समारोह में शादी कर ली. यह निकाह अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर संपन्न हुआ.
कपल ने अपनी निजी जिंदगी को अब तक लो-प्रोफाइल बनाए रखा है, हालांकि कभी-कभी वे अपने प्यार की झलक सोशल मीडिया या इवेंट्स के जरिए दिखा देते हैं. साल 2023 में कपल ने अपनी शादी की खबर को काफी समय तक छिपाकर रखा.
हाल ही में अरबाज खान ने दिल्ली टाइम्स से बातचीत में पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है. मैं इस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा, क्योंकि अब यह बात सामने आ चुकी है. मेरा परिवार इस बारे में जानता है. लोगों को भी इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है.’
पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए अरबाज खान ने कहा, ‘हम दोनों की जिंदगी का यह बहुत ही रोमांचक समय है. हम बेहद खुश और उत्साहित हैं. हम अपने जीवन में एक नई जिंदगी का स्वागत करने जा रहे हैं.’ हाल ही में कपल ने बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ. कपल ने अपने कुछ करीबी दोस्तों को भी आमंत्रित किया था.
अरबाज खान फिलहाल एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, शूरा खान को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कभी भी कपल के माता-पिता बनने की खबर आ सकती है और फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बताते चलें कि शूरा खान से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से की थी. साल 2002 में उनके बेटे अरहान का जन्म हुआ. मगर उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला. साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था



