अमेरिका में बड़ा विमान हादसा टला टेकओवर से पहले लैंडिंग गियर में लगी आग

हाल ही में अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया दरअसल अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से पहले एक यात्री विमान के लैंडिंग गियर में दिक्कत आ गई जिसके कारण उसमें आग लग गई और दुआ निकालने लगा ऐसे में समस्या के बाद इस उड़ान को रद्द करना पड़ा और अमेरिका में एक विमान हादसा टल गया।
घटना के बाद यात्री को सा कुशल बाहर निकल गया
आपको बता दे की एक यात्री विमान के लैंडिंग गियर में दिक्कत आने से यह बड़ा हादसा टल गया वही विमान में आग और दुआ निकालने लगा इसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई विमान में 180 यात्री सवार थे जिन्हें घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया जिसमें एक शख्स को केवल मामूली सी चोट आई है वहीं अब फ इस घटना की जांच में जुट गया है और ऐसे में विमान में आखिर किस प्रकार हादसा हुआ इसकी अब पता लगाया जा रहा है।
दरअसल घटना की जानकारी होते ही हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी और ऐसे में अधिकारियों ने मौजूदा एक्शन लिया इसके बाद सबसे पहले विमान में यात्री को सुरक्षित निकाला गया और यात्रियों को निकालने के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह ऑपरेशन के दौरान एक शख्स को हल्की चोट आई है।
विमान के टायर में आई कुछ कमी
दरअसल जानकारी के मुताबिक विवान में क्रू मेंबर के साथ कुल 180 यात्री सवार थे ऐसे में अमेरिका एलायंस की फ्लाइट विमान को मियामी में उड़ान भरनी थी लेकिन यात्री इस विमान में बैठ चुके थे टेकओवर की भी तैयारी पूरी हो गई थी इसी दौरान लैंडिंग गियर में समस्या देखने को मिली और आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी ऐसे में एयरलाइन का भी बयान सामने आया है जिसमें कंपनी ने बताया कि टायर में रखरखाव संबंधी समस्या थी जिसको लेकर अमेरिका के एयरपोर्ट पर यह इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और यात्री को सुरक्षित निकाला गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वॉइस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के टायर के पास दुआ निकल रहा है जिसके बाद यात्रियों ने यह घटना सुनी तो वह घबरा गए और विमान से नीचे उतरने लगे ऐसे में अधिकारियों द्वारा कुछ निर्देश दिए गए और यात्रियों को सकुशल अभियान से निकल गया।