अमेरिका ने टैरिफ के प्रति भारत को दिखाया खतरनाक रवैया, भारत पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ टेक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सख्त रवैया दिखाया है. ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त) को भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. ट्रंप रूस के साथ भारत के व्यापार संबंधों को लेकर नाराज हैं. हैरानी वाली बात यह है कि ट्रंप ने भारत पर चीन से भी कहीं ज्यादा टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका चीन के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भी मेहरबान है. वहीं भारत और ब्राजील उसके टैरिफ ट्रैप का शिकार बनते नजर आ रहे हैं.
ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर बराबर टैरिफ लगा दिया है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ब्राजील पर पहले 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. वहीं भारत पर 25 प्रतिशत ही टैरिफ था, लेकिन अब भारत के टैरिफ को 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया है. इस तरह उस पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लग गया है. भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देश बन गए हैं. तीसरे नंबर स्विटरजैंड है. उस पर 39 प्रतिशत टैरिफ लगा है. वहीं कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगा है.
होता क्या है टैरिफ
टैरिफ का मतलब है कि अमेरिका में विदेशी सामान लाने वाली कंपनियों को सरकार को टैक्सै अदा करना. विशेषज्ञों का कहना है कि ये कंपनियां इसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाल सकती हैं. नई टैरिफ दरें सात अगस्तर से लागू होंगी लेकिन सिर्फ कनाडा पर टैरिफ दर 1 अगस्तड से लागू हो गया है. इस देश पर ट्रंप ने 35 फीसदी टैरिफ लगाया है. हालांकि अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते के कारण ज्याहदातर चीजों को इससे छूट मिली हुई है.
ब्राजील भी भारत बराबर
भारत के अलावा अब ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यायदा अमेरिकी टैरिफ दरों में से एक का सामना कर रहा है. यहां ज्या दातर वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगा है. चीन के साथ टैरिफ पर बातचीत अभी भी जारी है क्योंकि बीजिंग और वाशिंगटन 12 अगस्त तक टैरिफ न लगाने पर सहमत हुए हैं. मेक्सिको को भी राहत मिली है क्योंकि ट्रंप ने कहा है कि उससे अगले 90 दिनों तक मौजूदा दरों पर ही टैरिफ लिया जाएगा, जिससे 35 फीसदी तक की संभावित वृद्धि टल जाएगी.
किन देशों पर लगा है कितना टैरिफ?
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 54%, वियतनाम पर 46%, श्रीलंका पर 44%, बांग्लादेश पर 37%, थाईलैंड पर 36%, ताईवान पर 32% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाया है, जो भारत पर लगाए गए टैरिफ की तुलना में कम है. भारत के स्टील, एल्युमिनियम और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर टैरिफ की दर 25% ही है, जबकि फार्मा, सेमीकंडक्टर्स, कॉपर और एनर्जी प्रोडक्ट्स पर फिलहाल कोई टैरिफ नहीं लगेगा. एएनआई के मुताबिक GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि बाकी बचे प्रोडक्ट्स पर टैरिफ का रेट असल में 26% नहीं, बल्कि 27% है. यानी भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले स्टील, एल्युमिनियम, ऑटोमोबाइल, फार्मा,
भारत के मुकाबले चीन पर कितना कम लगा है टैरिफ
अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. भारत के मुकाबले 20 प्रतिशत कम है. ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच टैरिफ को लेकर काफी तनाव बढ़ गया था, लेकिन फिलहाल मामला 30 प्रतिशत पर रुका हुआ है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश पर मेहरबान ट्रंप सरकार
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच नजदीकी बढ़ती नजर आ रही है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर दूसरी बार अमेरिका दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं. अगर टैरिफ की बात करें तो इसमें पाकिस्तान को काफी रियायत मिली है. ट्रंप ने पाक पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. वहीं बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है.
अमेरिका और भारत के बीच क्यों बढ़ा तनाव
दरअसल भारत और रूस के अच्छे रिश्ते हैं. वह रूस से काफी मात्रा में तेल खरीदता है. ट्रंप को इस बात से दिक्कत है कि भारत क्यों रूस से तेल खरीद रहा है. ट्रंप ने इसको लेकर कई बार धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि रूस अपनी कमाई का मोटा हिस्सा युद्ध में खर्च कर रहा है.