अयोध्या-मंडल
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ (CEO) एम वी राव सपत्नी अयोध्या पहुंचे

*अयोध्या* . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ (CEO) एम वी राव सपत्नी श्री हनुमान जी महाराज का दर्शन दर्शन करके ,प्रभु श्री राम के दिव्य राममंदिर में रामलला का दर्शन किया साथ में उन्होंने कहां की अयोध्या के हर एक कण में प्रभु राम की आस्था दिखाई देती है तथा यहां आकर मैं अभीभूत हूं ,साथ उन्होंने हनुमानगड़ी के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष,,संजय दास जी से भी आशीर्वाद भी ली।