अपना दल एस संगठन के तत्वाधान में पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिव दयाल सिंह की जयंती मनाई गई

*गोण्डा*
अपना दल एस संगठन गोण्डा के तत्वाधान में गुरुवार को आर एस एकेडमी विद्यालय औसानी बुजुर्ग के प्रांगण में काका कालेलकर आयोग के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व राज्य सभा सांसद बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव अभिमन्यु पटेल ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया ने शोषित वंचित व उपेक्षित समाज उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होने समाज को एकजुट करने की दिशा में जो कार्य किया उसे आगे बढाने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष राम दीन वर्मा कहा कि बदलते परिवेश में चौरसिया समाज को अपने राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक परिदृश्य में बने रहने के लिये एक जुटता बनाये रखते हुए समाज की मुख्यधारा में अपनी भागेदारी को सुनिश्चित करना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार जयसवाल एवं संचालन राम नरेश पटेल ने किया।
इस अवसर पर परशुराम वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, राम चरन चौधरी, मदन चन्द विश्वकर्मा, राम नारायन वर्मा, राजेश जयसवाल, हमीदुल्लाह, विद्यासागर पटेल, दुर्वासा भारती, राम जीत जयसवाल, अरुण जयसवाल, सूरज जयसवाल, परशुराम जयसवाल, मनीष जयसवाल,आनंद चौरसिया, विजय जयसवाल, आदित्य जयसवाल, अभय जयसवाल, मनोज जयसवाल, संतोष जयसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।