अन्यउत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारी

बैबाहिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार को टैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर अस्पताल ले जाते समय हुई दोनों की मौत।

गोंडा

सड़क पर उभरे हुए गड्डे बताए जा रहे हैं हादसे की वजह।

एक साथ दो घरों के बुझे चिराग

गांव में पसरा सन्नाटा नहीं जले किसी घरों में चूल्हा।

थाना कोतवाली देहात पुलिस चौकी सालपुर क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा उतरौला मुख्य सड़क मार्ग स्थित सिसउरअंदू पुर पुल के समीप एक बाइक सवार को टैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार तथा पीछे बैठा युवक दोनों सड़क पर गिर पड़े इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों युवकों की हुई मौत।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक मिश्रा पुत्र जनार्दन प्रसाद मिश्रा उम्र 24 वर्ष अपने मित्र ननके गुप्ता पुत्र रामजियावन उम्र 25 वर्ष निवासी गांव दरियापुर पुर चौबे के साथ सिसउर गांव में बीती रात लगभग 9 बजे किसी बैबाहिक समारोह में शामिल होने के बाद किसी काम से सालपुर बाजार जा रहे थे कि जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे टैक्टर ट्राली ने साइड मार दिया जिससे दूर जा गिरे घटना देख आसपास के लोग बचाव के लिए आये घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को बुलाया गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया लेकिन अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।चौकी प्रभारी राम प्रकाश चन्द्र ने बताया जैसे ही सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल भेजवाया गया लेकिन अफसोस की दोनों की मौत हो गई हालांकि टैक्टर को कब्जे मैं ले लिया गया है।

घटना की सूचना गांव पहुंचते ही मचा कोहराम ।

रात में जैसे ही सूचना पहुंची लोग अवाक रह गये मृतक ननके गुप्ता के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा उसकी मां ने बताया अभिषेक से अच्छी दोस्ती थी हमारा लड़का घर में रो गया था लेकिन होनी को कौन टाल सकता है अभिषेक भैया उसे जगा कर अपने साथ लेकर गये थे।उधर अभिषेक के परिजनों ने‌ रोते हुए बताया यही एक लड़का था इनका बडे भाई की मौत हो चुकी है सिर्फ एक यही थे।अब हमारे घर का चिराग ही बुझ गया गांव में घटना के बाद किसी घरों में चूल्हा नहीं जला।हर कोई बदहवास नजर आया।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर भारी भारी गड्ढा है जिससे अक्सर लोग घोखा का जाते हैं शायद रात होने की वजह से टैक्टर चालक या अभिषेक को गड्डा नहीं दिखा या गाड़ी गड्डे में होकर अनियंत्रित हो गई और टक्कर हो गया हो इससे पूर्व भी सोनबरसा बाजार में एक व्यक्ति की गड्डे मे बाइक चली गई थी जिससे चालक का नियंत्रण खो गया और सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई थी।यह सड़क के गड्डे बिना वजह बन जाते हैं घटना दुर्घटना हादसे की वजह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button