अन्यजानकारीलखनऊ-मंडल

शर्त लगाकर स्टंट करते ट्रैक्टर पलटा, दबकर युवक की मौत !

शर्त लगाकर स्टंट करते वक्त इटौंजा इलाके में एक ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। स्टंटबाजी कर रहे लोग पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवक का शव लेकर सीतापुर चले गए। स्टंटबाजी का 55 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जागी। पुलिस अपनी तरफ से केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है।

सीतापुर के अटरिया हिम्मतनगर निवासी नीरज (30) इटौंजा के अटेसुवा में ट्रैक्टर लेकर आए थे। बताया जाता है कि अजरैलपुर निवासी जाेगेंद्र से स्टंट करने को लेकर 15 हजार रुपये की शर्त लगी। इसके बाद शाहपुर मैदान में दोनों ट्रैक्टर के बीच चेन बांधी गई और नीरज व जाेगेंद्र चेन से बंधे ट्रैक्टर को उल्टी दिशा में भगाने लगे। जाेगेंद्र के स्पीड बढ़ाते ही नीरज का ट्रैक्टर उठा गया। देखते ही देखते नीरज का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से नीरज की मौके पर मौत हो गई।

.
शोर मचाते रहे लोग, जाेगेंद्र ने कम नहीं की रफ्तार
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, नीरज के ट्रैक्टर को उठते हुए देखा तो उन्होंने शोर मचाते हुए जाेगेंद्र को रफ्तार कम करने के लिए कहा। लेकिन जाेगेंद्र ने लोगों की बात को अनसुना कर दिया और ट्रैक्टर को और रफ्तार दे दी।
मौके पर मौजूद लोग स्टंटबाजी का वीडियो बनाने में इतना मशगूल थे कि उन्हें नीरज के ट्रैक्टर के नीचे दबे होने का अंदाजा ही नहीं हो सका। जब कुछ लोगों की नजर नीरज पर पड़ी तब शोर मचाया। किसी तरह नीरज को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

खुलेआम स्टंटबाजी और इटौंजा पुलिस को भनक तक नहीं
हादसे के बाद नीरज के साथी पुलिस को सूचना दिए बिना ही उनका शव सीतापुर लेकर चले गए। हैरानी की बात यह रही कि अटेसुवा के शाहपुर मैदान में खुलेआम स्टंटबाजी हुई और इटौंजा पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों को चिह्नित भी किया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button