जानकारी
185 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद का 22 फीट निर्माण ढहा दिया गया
बांदा-कानपुर स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की जद में आ रही 185 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद का 22 फीट निर्माण ढहा दिया गया।
ढहाने की कार्रवाई 6 घंटे तक चली। प्रशासन की ओर से इसे अवैध निर्माण बताते हुए 17 अगस्त को नोटिस दिया गया था।
मस्जिद के मुतवल्ली ने इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस मामले की 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है।