मथुरा-बरेली राजमार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हो गया। गांव जैतपुर के निकट केंटर व मैजिक की भिडंत साढे़ सात लोगो की मौत हो गई।पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल पहुंचाया।
लोडर वाहनों व एंबुलेंस से मृतकों के शवों को लाया गया। इस सवारी मैजिक वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। सवारी मैजिक में करीब 21 लोग बैठे हुए थे।
मैजिक हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर जा रही थी। वहीं केंटर सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर आ रहा था। आमने सामने की भिंड़त में दोनों वाहन पलट गए।