चाइना से आया नागरिक ग्रेटर नोएडा में कर रहा था ठगी…
पुलिस ने मारा छापा, हकीकत जान रह गई सन्न!
चाइना से आकर डेढ़ साल से नोएडा में रह रहा था शख्स, करने वाला था ऑफिस सेटअप, पुलिस ने मारा छापा, हकीकत जान रह गई सन्न ! बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑनलाइन साइबर ठगी करने के बाद चीनी गैंग का भंडाफोड़ किया हैपुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगी का काम कंबोडिया से संचालित हो रहा था
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑनलाइन साइबर ठगी करने के बाद चीनी गैंग का भंडाफोड़ किया है. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक चीनी नागरिक SU YOMING, नेपाली नागरिक अनिल थापा, भारतीय नागरिक विनोद शामिल है. जानकारी के मुताबिक, यह गैंग भारत को आर्थिक क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से गैंग काम कर रहा था
दरअसल, पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगी का काम कंबोडिया से संचालित हो रहा था गेमिंग एप, स्टॉक/ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर भारतीय नागरिकों को टारगेट करते , हालांकि अभी पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने करोड़ की ठगी और कितने लोगों को यह गैंग शिकार बना चुका है
मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी, बंगाल और बिहार के लोगों को ज्यादातर निशाना बनाते थे. गैंग की खास बात यह है यह भारतीय सिम को फर्जी ID पर खरीद कर इन्हें एक्टिवेट कर कंबोडिया भेज दिया करते थे और ठगी का काम कंबोडिया से संचालित था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की ट्रेल तलाश रही है
आईबी की टीम कर रही जांच
बात दें चीनी नागरिक अवैध रूप से नोएडा में रह रहा था. डीसीपी सुनीति ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से चीनी नागरिक नोएडा में रह रहा था और यहां पर एक ऑफिस सेटअप करने की फिराक में था, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी चीनी नागरिक नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा था पुलिस अधिकारियों ने FRRO सहित अन्य एजेंसियों को सूचना दी है. मामले में आईबी भी अपने स्तर से जांच कर रही है और बरामद फोन का डाटा रिकवर कर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है
कई आईडी कार्ड बरामद
आरोपियों के कब्जे से 531 एक्टिव भारतीय SIM, 4 पासपोर्ट, 9 मोबाइल फोन, 11 हजार नेपाली मुद्रा, 94 हजार भारतीय मुद्रा, संघाई का बोर्डिंग पास, कई ID कार्ड बरामद किया गए हैं मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है आगे की जांच की जा रही है और इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है. यह मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है