मेरठ जिला अस्पताल के महिला वार्ड के शौचालय में एक 34 सप्ताह का मृत नवजात शिशु मिला

जिला अस्पताल के महिला वार्ड के टायलेट नं. 3 में मिला बच्चा 34 सप्ताह का था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला है कि बच्चा प्रीमेच्योर पैदा हुआ था। उसे पैदा होने के बाद टायलेट में फेंका गया। उसके सिर में चोट के निशान मिले हैं।
माना जा रहा है कि फेंकने के दौरान यह चोट लगी। बच्चे की फेंकने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वह मृत पैदा हुआ था। पुलिस अब प्रीमेच्योर बच्चे को फेंकने वाले की पहचान का प्रयास कर रही है।
सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि टायलेट से बरामद बच्चा प्रीमेच्योर था। गर्भ में ही उसकी मौत हो चुकी थी। जिसने भी बच्चे को यहां फेंका हैं।
वह अस्पताल में आया था। यह कौन था ? अब इसकी पहचान का प्रयास पुलिस व जिला अस्पताल के अधिकारी कर रहे हैं।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्री मेच्योर बच्चे का शव इस तरह फेंकना अपराध है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।