मऊरानीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशोरपुरा की 4 छात्राओं ने कबड्डी एवं खो खो की स्टेट की खेल प्रतियोगिता में नाम किया गौरांवित

झांसी।
आपको बता दे झांसी जिले के ब्लॉक मऊरानीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशोरपुरा की कक्षा 2 की पलक, कक्षा 4 की पायल, कक्षा 5 की दामिनी एवं ज्योति ने कबड्डी और खो खो स्टेट की खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रतिभागिता करते हुए झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक का चारों छात्राओं ने नाम गौरांवित किया है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तरीय जितने के बाद जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। झांसी मंडल प्रतियोगिता ललितपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें उपविजेता टीमों में छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में किया गया। जो कि कानपुर में आयोजित की गई। जहाँ पर छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। और चारों छात्राओं ने मऊरानीपुर ब्लॉक एवं विद्यालय का नाम गौरांवित किया हैं विद्यालय स्टाफ प्रधान अध्यापक कमलेश कुमार, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, मेधाशाह, मनोज कुमार, शिक्षा मित्र, वीरेंद्र पाठक, रविता नायक, राजकुमारी पाल, वंदना, खेल प्रतियोगिता प्रभारी सहायक अध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक निधी छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना करता हैं।