
उत्तर प्रदेश काशी , मथुरा , प्रयागराज के लिए तो जाना ही जाता है , लेकिन यूपी में इसके अलावा बहुत सी मंदिर है जिसका इतिहास और किस्से बहुत ही रोचक है. महाभारत तो सभी ने देखी है.लेकिन क्या आप जानते है अर्जून ने एक मंदिर की स्थापान गोरखपुर के पड़ोसी जिला महाराजगंज के कस्बे में की थी .इस मंदिर का नाम है लेहड़ा माता मंदिर . लेहड़ा देवी का मंदिर शहर से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर है .कहा जाता है कि प्रचीन काल में इस जगह के पास घना जंगल था. ये जंगल आज भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. महाभारत के वक्त 5 पांडवों ने इस जगह पर रहे समय बिताए थे.तभी अर्जुन ने मंदिर की .बताया जाता है कि इस पवित्र जगह पर अर्जुन ने मां भगवती की अराधना करते थे.जिससे मां प्रसन्न होकर दर्शन दी मंदिर की स्थापना करने के लिए कहा था.इस जगह को लेहड़ा के साथ अदरौना देवी के नाम से भी जाना जाता है . पुराने लोगों का कहना है कि एक सुंदर कन्या नाव से नदी पार कर रही थी, कन्या को देखकर नाव चलाने वाले की नियत बिगड़ गई और कन्या को पकड़ने की कोशिश की. तो कन्या घबराकर नदी में कुदने जाती है तभी मां लेहड़ा देवी प्रकट होकर इसकी रक्षा की .