अंतरराष्ट्रीय
सीरिया पर इजरायल का हमला दर्जनों विमान व हेलीकॉप्टर तबाह
इजरायल ने बशर अल असद के देश से भागने के बाद सीरिया पर बड़ा हमला किया। इजरायल ने हवाई हमले में सीरियाई सेना के तीन प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया है। बमबारी में दर्जनों हेलीकॉप्टर और जेट विमान को नुकसान पहुंचा है।
उत्तर-पूर्व सीरिया में कमिशली हवाई अड्डा होम्स के ग्रामीण इलाकों में शिनशर हवाई अड्डा और राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिम में अकरबा एयरबेस को निशाना बनाया गया है।
इसके अलावा राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित एक शोध केंद्र और सईदा जैनब क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध केंद्र पर भी हमला किया गया है।